![]() |
कादियां के सेंट वॉरियर्स स्कूल में जन्माष्टमी समारोह के दृश्य। (ज़ीशान) |
कादियां, 16 अगस्त (ज़ीशान): स्थानीय सेंट वॉरियर्स स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण जी के जीवन पर आधारित भजन, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।
उत्सव में बच्चों ने रास लीला, माखन चोरी और कृष्ण-सुदामा की मित्रता जैसे प्रसंगों को मंच पर जीवंत कर दिखाया। उनकी शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों के दिल जीत लिए।
प्रिंसिपल परमवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीकृष्ण जी का जीवन हमें सत्य, कर्म और धार्मिक सद्भाव की सीख देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आज के समय में धार्मिक भाईचारे की भावना को अपनाना बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सरवन सिंह ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।