![]() | |
जगत पंजाबी सभा की राज्य टीम कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां को पंजाबी संस्कृति मॉडल भेंट कर सम्मानित करती हुई। (ज़ीशान) |
कादियां, 16 अगस्त (ज़ीशान): जगत पंजाबी सभा की राज्य टीम ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर सिंह सैनी (स्टेट अवॉर्डी), तथा उपाध्यक्ष सरवन सिंह धंदल मौजूद रहे।
टीम ने सरकार से आग्रह किया कि पूरे राज्य में मातृभाषा पंजाबी को बढ़ावा देने और इसके घटते स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर संभव सहयोग जारी रखा जाए।
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाबी भाषा के विकास और उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि पंजाब के हर जिले में पंजाबी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जगह-जगह पंजाबी भाषा को दर्शाने वाले चौराहे बनाए जा रहे हैं तथा दुकानों और कार्यालयों में पंजाबी को प्राथमिकता दी जा रही है।
जगत पंजाबी सभा की टीम ने पंजाबी भाषा को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के लिए मंत्री का धन्यवाद किया और उन्हें पंजाबी संस्कृति का प्रतीकात्मक मॉडल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरु गोबिंद स्कूल से जसमीत सिंह और मिनिस्ट्रीयल यूनियन, पंजाब के राज्य अध्यक्ष सरबजीत सिंह डिगरा ने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी दफ्तरों में सरकार के आदेशानुसार अब पंजाबी भाषा में ही कार्य किए जा रहे हैं और मातृभाषा पंजाबी को कार्यालयों में लागू करने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।