![]() |
कादियां नगर काउंसिल मैदान में ध्वज को सलामी देते हुए अध्यक्ष मैडम नेहा और अन्य। (ज़ीशान) |
कादियां, 16 अगस्त (ज़ीशान): आज़ादी दिवस के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस वर्ष भी कादियां नगर काउंसिल के खुले मैदान में नगर काउंसिल की अध्यक्ष मैडम नेहा (पत्नी जोगिंदर पाल नंदू) ने ध्वजारोहण की रस्म अदा की। पुलिस बल ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
इससे पहले शहीद भगत सिंह की प्रतिमा और महात्मा गांधी की मूर्ति पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नगर काउंसिल अध्यक्ष मैडम नेहा, उनके पति जोगिंदर पाल नंदू, अब्दुल वासे, गुरदिलबाग सिंह नीटा माहल, परशोतम लाल हंस, गुरबचन सिंह, अमरजीत चौधरी, हरीश भारद्वाज, सेनेटरी इंचार्ज कमलप्रीत सिंह राजा, राहुल कुमार, इंदरप्रीत सिंह, रोहित भाटिया, संजीव मैनन, डेनियल, गुलशन वर्मा, अश्वनी वर्मा, अंकित भाटिया सहित शहरवासी और स्थानीय पुलिस अधिकारी थाना कादियां के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह मौजूद रहे।