कादियां में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, श्री काली मंदिर द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन


कादियां, 16 अगस्त (ज़ीशान): कादियां शहर के समस्त मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम मंदिर श्री काली द्वारा वेलफेयर सोसाइटी, मेन बाज़ार कादियां की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुरानी सब्ज़ी मंडी डाकखाना चौक में भव्य श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में ग्वालियर से आए प्रसिद्ध धार्मिक कलाकार मनोज शर्मा एंड पार्टी ने श्रीकृष्ण भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। वहीं बटाला के अभि मेहरा एंड पार्टी ने अपनी कला और श्रीकृष्ण लीलाओं के माध्यम से उपस्थित संगत का मन मोह लिया।

हज़ारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पहले महां काली मंदिर में माथा टेका और विशाल लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर फतेहगढ़ चूरियां विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, शिअद हलका इंचार्ज गुरइकबाल सिंह बिल्ला माहल, रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य सुरेश कुमार गोयल (अमृतसर), भाजपा ब्लॉक कादियां प्रधान गुलशन वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष के पति जोगिंदरपाल नंदू, एसएचओ कादियां गुरमीत सिंह, पार्षद अशोक कुमार, गिन्नी भाटिया, विजय कुमार सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक हस्तियां। कार्यक्रम में मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पवन कुमार भाटिया (प्रधान), राजिंदर कुमार भाटिया (चेयरमैन), डॉ. तिलक राज घुम्मन, बब्बल महाजन, विक्की भामड़ी, अमित भाटिया, मोती लाल भगत, शाम शर्मा, डिपल वर्मा, ललित भनोत, सुरिंदर भाटिया, गौरव भनोत, पूर्ण चंद, सूरज, गगन भाटिया, और भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

इसी प्रकार कादियां के अन्य मंदिरों शिवाला मंदिर, कृष्णा मंदिर, शीतला मंदिर, बावा लाल दयाल मंदिर आदि में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।


1 comment

  1. ❤️
© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld
-->