शहीद राम प्रकाश प्रभाकर की 34वीं बरसी होगी पर्यावरण को समर्पित

शहीद राम प्रकाश प्रभाकर (ज़ीशान)

कादियां, 6 दिसंबर (ज़ीशान) – कादियां के वीर सपूत और देशभक्ति के प्रतीक शहीद राम प्रकाश प्रभाकर, जिन्होंने 8 दिसंबर 1991 को आतंकवादियों द्वारा शहीद किया गया, उनकी 34वीं बरसी इस वर्ष 7 दिसंबर को कादियां में मनाई जा रही है। इस अवसर पर "शहीद राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति" द्वारा विशेष श्रद्धांजलि समारोह पर्यावरण को समर्पित किया जाएगा।
समिति ने शहीद प्रभाकर के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य एवं दंत जांच शिविर, विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुप परीक्षण और मुफ्त दवाइयों का वितरण जैसे जन-कल्याणकारी कार्य किए हैं। साथ ही सिलाई मशीनें, ट्राइसाइकिल, कंबल वितरण, आतंकवाद पीड़ित परिवारों की सहायता, धार्मिक–सामाजिक कार्यक्रम, नेत्रदान जागरूकता अभियान, पुस्तकालय, शहीद गैलरी, सिलाई केंद्र, पानी के प्याऊ और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी समिति की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं।
इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कादियां पहुंचकर शहीद राम प्रकाश प्रभाकर को नमन करेंगे। जिस में विशेष तौर पर भारत सरकार के पर्यावरण मंत्री भूपिंदर सिंह यादव, रविंदर शंकर जोशी (अखिल भारतीय संयोजक, परिवार प्रबंधन, आर.एस.एस), निर्मले संत डॉ. स्वामी रामेश्वर नंद हरी, तीर्थ गुरु पुष्करराज (राजस्थान), महांमंडलेश्वर 1008 पूजनीय केशव दास जी महाराज (जालंधर) और महांमंडलेश्वर 1008 पूजनीय रमेश दास जी महाराज (दतारपुर) आदि गणमान्य अतिथि शहीद को श्रधांजलि अर्पित करेंगे। समिति ने कहा कि वे सदैव शहीद प्रभाकर के अधूरे सपनों को पूरा करने और समाज सेवा की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


إرسال تعليق

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld