बाजवा स्कूल की नवनीत कौर को मार्वल ऑफ सहोदय ट्रॉफी से किया सम्मानित

बाजवा स्कूल की नवनीत कौर को मार्वल ऑफ सहोदय ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए प्रबंधक। (ज़ीशान)

कादियां, 19 नवंबर (ज़ीशान) – स्थानीय एस.एस. बाजवा मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा नवनीत कौर (+1 मेडिकल) को मार्वल ऑफ सहोदय ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह समारोह सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आर.डी. खोसला डीएवी स्कूल में प्रिंसिपल डॉ. बिंदु भल्ला की देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें सीबीएसई के 21 स्कूलों ने भाग लिया।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल डायरेक्टर एम.एल. शर्मा ने कहा कि बाजवा स्कूल छात्रों को प्रतिभा निखारने के हर अवसर प्रदान करता है। स्कूल अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा, प्राचार्या कोमल अग्रवाल और उप प्रधानाचार्य कपिल शर्मा ने नवनीत कौर को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। नवनीत कौर की इस उपलब्धि ने स्कूल का नाम रोशन किया है।

إرسال تعليق

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld