बटाला में मोबाइल शो-रूम पर फायरिंग का मामला सुलझा, पुलिस-मुठभेड़ में गैंगस्टर का गुर्गा घायल होकर गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते डी.आई.जी गोयल आदि पुलिस अधिकारी, घटना स्थल से बरामद मोटर साइकल, पिस्टल। (ज़ीशान)

कादियां, 27 नवंबर (ज़ीशान) – बटाला के जालंधर रोड स्थित कांग्रेस नेता गौतम सेठ उर्फ गुड्डू के मोबाइल शो-रूम पर 21 नवंबर को हुई फायरिंग के मामले में बटाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ लवजीत को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है।

फिरौती के लिए की गई थी फायरिंग:

डी.आई.जी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल के अनुसार गैंगस्टर निशान जोड़ियां गिरोह की ओर से शोरूम मालिक गौतम सेठ से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। फिरौती न मिलने पर ही शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं।

मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया आरोपी:

सूचना मिलने के बाद एस.एस.पी डॉ. मेहताब सिंह के निर्देश पर बनी पुलिस टीम ने कंवलजीत को शाहपुर जाजन क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया।

रुकने की बजाय उसने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें कंवलजीत की टांग में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया। उसे एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती करवाया गया। 

हथियार और मोटरसाइकिल बरामद:

पुलिस ने आरोपी के पास से ग्लॉक पिस्टल, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।

गैंगस्टर गिरोह से सीधा संपर्क:

डी.आई.जी गोयल ने बताया कि कंवलजीत और उसका साथी लंबे समय से बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े गैंगस्टर निशान जोड़ियां के संपर्क में थे और उसके आदेश पर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। बाकी फरार आरोपी की तलाश जारी है।


إرسال تعليق

© Qadian Times. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld